Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

खुशखबर! जल्द आएगा 200 रुपए का नोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 200 rs note
नई दिल्ली , बुधवार, 23 अगस्त 2017 (13:59 IST)
नई दिल्ली। मीडिया में पिछले कुछ समय से 200 रुपए का नोट चलन में लाने की जोरों से चल रही चर्चा पर सरकार ने बुधवार को पटाक्षेप करते हुए इसे मान्यता देने वाली अधिसूचना जारी कर दी।
 
वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ आर्थिक कार्य विभाग द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक बोर्ड की सिफारिश पर भारत सरकार दो सौ रुपये मूल्य के बैंक नोट को अंकित मूल्य के बैंक नोट के रूप में विनिर्दिष्ट करती है।
 
करीब तीन-चार महीने से 200 रुपए के नोट आने तथा इसकी छपाई की खबरें मीडिया में आ रही थी। इस अधिसूचना के बाद अब रिजर्व बैंक जल्द ही इन नोटों को प्रचलन में उतार सकता है। 
 
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 200 रुपए के नोट का रुप रंग कैसा होगा लेकिन सोशल मीडिया में नोट के कुछ फोटो जरूर वाइरल हो रहे हैं।  इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 50 का नया फ्लोरेसेंट ब्लू नोट भी पेश किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल का इस्तीफा