Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल का इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल का इस्तीफा
नई दिल्ली , बुधवार, 23 अगस्त 2017 (12:51 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शनिवार को खतौली और बुधवार को औरैया में रेल दुर्घटनाओं के चलते रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
 
मित्तल के इस्तीफे की वजह इन दुर्घटनाओं को ही माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को खतौली में हुई उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि आज यानी बुधवार को औरैया में कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटना में करीब 74 लोग घायल हो गए। 

भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी मित्तल को 30 जुलाई, 2016 को सेवावृद्धि दी गई थी। मित्तल को 2018 तक इस पद पर रहना था। भारतीय रेलवे के इतिहास में यह पहला अवसर था जब किसी शीर्ष अधिकारी को दो वर्ष की सेवा वृद्धि दी गई हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवाहित लोगों पर हमला करती है भुतहा गुड़िया (वीडियो)