Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवाहित लोगों पर हमला करती है भुतहा गुड़िया (वीडियो)

हमें फॉलो करें विवाहित लोगों पर हमला करती है भुतहा गुड़िया (वीडियो)
, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (12:36 IST)
लंदन। वास्तव में भूत-प्रेत की फिल्में देखने के बाद हम खुद को समझाते हैं कि ऐसा मात्र फिल्मों में होता है क्योंकि वास्तविकता में होना ऐसा संभव नहीं है असलियत में ये मुमकिन नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जब फिल्मी बातें भी असली लगने लगती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड की रहने वाली डैबी मेर्रिक (50) के साथ। 
 
डेली मेल ऑनलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक रात के समय में यह डॉल विवाहित लोगों पर हमला करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैबी ने 400 रुपए में एक चाइनीज डॉल खरीदी थी। दुल्हन की ड्रेस पहनी ये डॉल दिखने में काफी खूबसूरत थी, लेकिन इसे खरीदने के बाद से ही उसके घर में अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगीं। 
 
उसके पति कैमरन के हाथों में चोट के निशान दिखने लगे। पहले तो दोनों को समझ नहीं आया कि ये सब हो क्या रहा है। लेकिन, बाद में डैबी ने दावा किया कि ये सब डॉल की वजह से हो रहा था। उसने बताया कि ये डॉल भुतहा है। इसके बाद डैबी ने इसे ऑनलाइन बेचने का फैसला किया। 
 
डॉल के ‍बेचे जाने के बाद दूसरे मालिक के साथ भी अजीब घटनाएं घटने लगीं। डैबी ने ईबे पर इस डॉल को सेल पर डाल दिया, जहां एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर ली स्टीर की नजर इस पर पड़ गई। उसने डॉल को 70 हजार में खरीद लिया। 
 
भुतहा डॉल को घर लाकर ली काफी खुश थे, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी। कुछ समय बाद ली के पिता पॉल के ऊपर वैसे ही हमले होने लगे जैसे डैबी के पति पर हो रहे थे। उसके हाथों में कई निशान मौजूद थे।
 
ली के घर में डॉल के आने के बाद कई तरह की घटनाएं घटने लगी थीं जिनमें सामानों का हिलना-डुलना, चीजों का टूटना, लाइट्स का खुद ही जलना-बुझना शामिल था। घर से कई तरह की आवाजें सुनाई दी जाने लगीं।
 
घर के लोगों की समझ में आ गया कि यह सब इस डॉल के कारण हो रहा था। ली की मां ने उनसे डॉल को बाहर फेंकने को कहा लेकिन अभी भी ली इस डॉल के ऊपर स्टडी करना चाहते हैं। (फोटो-वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के लिए अवसर है ट्रंप की अफगान नीति