Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो ने दी चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (09:27 IST)
टैरिफ को लेकर अब अमेरिका और कनाडा आमने सामने आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि उनका देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक अमेरिकी आयातों पर 25% शुल्क लगाएगा। उन्होंने अमेरिकियों को चेतावनी दी कि ट्रंप के फैसले उनके लिए गंभीर परिणाम लेकर आएंगे।

दुनिया की सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करने वाले पुराने सहयोगी देशों के बीच संबंधों में आई गिरावट के बीच ट्रूडो ने कहा कि वे 155 बिलियन कनाडाई डॉलर (107 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कनाडाई पीएम ने कहा कि 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे, उसी दिन ट्रंप के टैरिफ भी प्रभावी होंगे], और 125 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के यूएस प्रॉडक्ट्स पर 21 दिनों में शुल्क लगाया जाएगा।

ट्रूडो की यह घोषणा ट्रंप की तरफ से कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% और चीन से आयातित वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगाने के आदेश के कुछ ही घंटों बाद आई है। हालांकि कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से व्यापार युद्ध छिड़ने का खतरा है, जिसके बारे में अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे वैश्विक विकास धीमा हो सकता है और मुद्रास्फीति फिर से बढ़ सकती है। कनाडाई नेता ने कहा कि टैरिफ में अमेरिकी बीयर, वाइन और बॉर्बन के साथ-साथ फल और फलों के जूस भी शामिल होंगे। इसके अलावा ट्रंप के गृह राज्य फ्लोरिडा से संतरे का जूस भी शामिल होगा। कनाडा कपड़ों, खेल उपकरणों और घरेलू उपकरणों सहित वस्तुओं को टारगेट करेगा।

ट्रूडो ने कहा कि आने वाले सप्ताह कनाडाई लोगों के लिए कठिन होंगे, लेकिन ट्रंप के कामों से अमेरिकियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। ट्रूडो ने कनाडाई लोगों को कनाडाई उत्पाद खरीदने और अमेरिका के बजाय अपने देश में छुट्टियां मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "हमने इसके लिए नहीं कहा था, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे"

ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा, "कनाडा के खिलाफ टैरिफ आपकी नौकरियों को खतरे में डाल देगा, जिससे संभवतः अमेरिकी ऑटो असेंबली प्लांट और अन्य मैन्युफैक्चिंग सेंटर बंद हो जाएंगे। वे महंगाई बढ़ा देंगे, जिसमें किराने की दुकान पर भोजन और पंप पर ईंधन शामिल है।"
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोलीं, ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी, ममता बोली मैं वर्जिन हूं