Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ayodhya Airport : जंक्शन के बाद अब बदला गया अयोध्या एयरपोर्ट का नाम (Live Updates)

हमें फॉलो करें Ayodhya Airport : जंक्शन के बाद अब बदला गया अयोध्या एयरपोर्ट का नाम (Live Updates)
, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (21:00 IST)
28 december updates : कोरोना वायरस और उसके सब वैरिएंट JN.1 का बढ़ता कहर, गुना में भयावह बस हादसा, हाफिज सईद समेत इन खबरों पर 28 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर। जानिए आज की प्रमुख खबरों के बारे में... 


08:58 PM, 28th Dec
webdunia
अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम हुआ तय। महर्षि वाल्मिकी के नाम पर होगा एयरपोर्ट का नाम। 

01:32 PM, 28th Dec
webdunia

हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग : पाकिस्तान सईद को भारत ने पाकिस्तान से मांगा आतंकवादी सरगना हाफिज सईद। प्रत्यर्पण की मांग, कानूनी प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा। मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड है सईद। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि भारत ने पाकिस्तानी सरकार से आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग रखी है। आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का सरगना है हाफिज। लश्कर का भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों में हाथ है। 

01:31 PM, 28th Dec
बाल-बाल बचे कर्नाटक के मंत्री : कर्नाटक सरकार में मंत्री मधु बंगारप्पा उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार तुमकुरु जिले के क्याथासंद्रा के पास एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालने वाले मधु बंगारप्पा बुधवार देर रात शिवमोग्गा से बेंगलुरु लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उसने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है तथा मंत्री दूसरी कार में सवार होकर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

10:37 AM, 28th Dec
webdunia
वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी कोष के प्रवाह के बीच घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.08 अंक उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर 72,360.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

08:45 AM, 28th Dec
webdunia
दिल्ली में कोहरे का कहर, 134 उड़ानों पर पड़ा असर। कई ट्रेनें समय से लेट चल रही है। कानपुर, प्रयागराग, गोरखपुर, संभल समेत उत्तर के कई शहरों में कोहरे का कहर दिखाई दे रहा है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम हुई है। वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

08:30 AM, 28th Dec
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए एक यातायात परामर्श जारी कर लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़-भाड़ वाले बाजारों और शॉपिंग मॉल के पास मार्ग परिवर्तन की जानकारी दी।
 
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परामर्श में पुलिस ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न यातायात व्यवस्थाएं की जाएंगी।
 
यातायात को सुगम तरीके से चलने के लिए 31 दिसंबर को नोएडा शहर के सेक्टर 18, जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंन्टर स्टेज, मोदी, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल और वेनिस इत्यादि मॉल और बाजारों में यातायात के लिए मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है।

08:27 AM, 28th Dec
देश में कोरोना वायरस ने 529 नए मामले। कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 के कुल 109 मामले। दिल्ली में JN.1 वायरस ने दी दस्तक।
मध्यप्रदेश के गुना में बस और डंपर की टक्कर से बस में लगी भीषण आग। इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 14 की हालत गंभीर। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जारी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैनोपी प्रबंधन से समृद्धि का जरिया बनेंगे आम के बागान