Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के अयोध्या दौरे से पहले भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट, CCTV कैमरे, डॉग स्क्वॉड और महिला जवानों की तैनाती...

हमें फॉलो करें मोदी के अयोध्या दौरे से पहले भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट, CCTV कैमरे, डॉग स्क्वॉड और महिला जवानों की तैनाती...
महाराजगंज , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (23:38 IST)
India-Nepal border under tight vigil : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अयोध्या आगमन कार्यक्रम को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) पर राज्य पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सतर्कता बढ़ा दी है।
 
अधिकारियों ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में श्रीराम हवाईअड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसे ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि अयोध्या में हवाई अड्डे के उद्घाटन के अलावा गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी, 2024 को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं मंदिर के उद्घाटन को भी ध्यान में रखकर निगरानी बढ़ाई गई है।
 
सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के उप महानिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवांछित तत्वों का आवागमन रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी व्यक्ति को सीमा पार करने की अनुमति देने से पूर्व उसकी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया है।
 
उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों के अलावा, सशस्त्र सीमा बल की चौकियों पर कैमरे लगाए गए हैं। खोजी श्वान दस्तों और महिला शाखा के एक प्लाटून की भी तैनाती की गई है। भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली और थूथीबारी चौकियों पर मेटल डिकेक्टर लगाए गए हैं।
 
सिंह ने कहा कि इसके अलावा, भारत-नेपाल सीमा पुलिस, एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सीमा पर चौकस रहने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। खुफिया इकाइयों को सीमा से सटे धार्मिक स्थानों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या शरद पवार को मिला है अयोध्‍या में राम मंदिर का न्‍योता