Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई की ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय थलसेना में 297 अधिकारी हुए शामिल

हमें फॉलो करें चेन्नई की ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय थलसेना में 297 अधिकारी हुए शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (15:46 IST)
Passing Out Parade: चेन्नई की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में शनिवार को एक समारोह में 258 कैडेट अधिकारी और 39 महिला कैडेट अधिकारी को भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों और सेवाओं में शामिल किया गया। ओटीए के परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर में आयोजित 'पासिंग आउट परेड' (Passing Out Parade) की समीक्षा सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राज सुब्रमणि ने की।

 
ओटीए ने कहा कि मित्रवत देशों के 10 कैडेट अधिकारी और 5 कैडेट अधिकारी (महिला) ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया। मित्रवत देशों के कैडेट के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला है।

 
कैडेट अधिकारी संस्थान में 'शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स' के 118वें बैच तथा शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (महिला) के 32वें बैच और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों से संबंधित थे। थलसेना उपप्रमुख ने अपने संबोधन में कैडेट अधिकारी और ओटीए कर्मियों की अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की।

 
उन्होंने कहा कि आपको जल्द ही दुनिया के कुछ बेहतरीन सैनिकों की कमान संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ होगा। ये सैनिक आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं। अब आपको उनके जीवन और कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसलिए अपनी कमान को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कुशल, अनुशासित और धैर्यवान बनाएं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत जोड़ो यात्रा' की दूसरी वर्षगांठ पर बोले राहुल गांधी- प्रत्येक व्यक्ति ने उन्हें कुछ नया सिखाया