सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट (Boeing Starliner Landed) पृथ्वी पर वापस आ चुका है, लेकिन यह खाली हाथ धरती पर वापस लौटा है। न्यू मैक्सिको के स्पेस हार्बर में स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग हुई। ऑटोमैटिक यानी स्वायत्त मोड पर स्पेसक्राफ्ट की वापसी हो चुकी है। इस साल जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में ले गया था। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी परेशानी आ गई थी। ये स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ रहा है।
2025 में होगी वापसी : स्पेसक्राफ्ट में खराबी के बाद बुच और सुनीता पिछले कई माह से स्पेस स्टेशन में फंसें हैं। नासा ने बाद में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्पेसएक्स क्रू 9 अंतरिक्ष यान से कराने का फैसला किया, जो कि फरवरी 2025 में दोनों फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर आएगा।
बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने 5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से स्टारलाइनर पर सवार होकर अपनी पहली चालक दल वाली उड़ान भरी थी जो 6 जून को परिक्रमा कर रहे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि दोनों अंतरिक्ष यात्री उसी उड़ान से वापस लौटेंगे। जैसे ही स्टारलाइनर ISS के पास पहुंचा, NASA और बोइंग ने हीलियम लीक की पहचान की और अंतरिक्ष यान के प्रतिक्रिया नियंत्रण थ्रस्टरों के साथ समस्याएं देखी।
बिना चालक वापस आया : अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए NASA ने 24 अगस्त को घोषणा की कि स्टारलाइनर बिना चालक दल के स्टेशन से पृथ्वी पर वापस आएगा। नासा ने कहा कि जब स्टारलाइनर पृथ्वी पर वापस लौटेगा, तो बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स दोनों ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित हैं, जहां आपातकालीन स्थिति में और बाद में क्रू9 मिशन के हिस्से के रूप में स्पेसएक्स ड्रैगन वाहन उपलब्ध है।