Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में फिर जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती, 10 गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें hooch tragedy
, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (08:07 IST)
फाइल फोटो 
बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। यह घटना लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव की है। इन क्षेत्रों में संदिग्ध हालात में 10 लोग बीमार हो गए, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

बीमार होने के बाद एक की मौत सीवान सदर अस्पताल लाते समय हुई है। वहीं दो अन्य लोगों ने पटना ले जाते समय दम तोड़ा है। मृत तीनों लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की पता लगाया जा सके। प्रशासन ने गांव के लोगों से कहा है कि जो भी लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, वे भी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं।

जानकारी के मुताबिक 7 बीमार लोगों का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।  मामले में जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के अनुसार, लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव के बारे में जिला प्रशासन को कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद सीवान प्रशासन ने बीमार लोगों से मुलाकात की।

परिजनों ने शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने और मौत का आरोप लगाया है। प्रशासन के मुताबिक गुप्त सूचना और अनुसंधान के क्रम में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिहार में शराब पर बंदी है और इस वजह से शराब तस्करी और जहरीली शराब की तस्करी होती है।

पिछले दिनों हुई मौतों पर जमकर राजनीति हुई थी। घटना के बाद सीमए नीतीश कुमार को जमकर घेरेने की कोशिश हुई थी। लेकिन नीतीश कुमार ने कहा था कि जो जहरीली शराब पियेगा वो मरेगा। इस बयान के बाद भी राजनीतिक गलियारों में खूब बयानबाजी हुई थी।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : उन्नाव में काल बनकर दौड़ा डंपर, 2 महिलाओं को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 की मौत