Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, अखनूर में सेना का JCO शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें kashmir encounter

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (09:20 IST)
Jammu Kashmir encounter news : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुठभेड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर हो गए। इलाके में 3 दिन से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इधर अखनूर में सेना का JCO शहीद हो गया। 
 
बताया जा रहा है कि शनिवार को मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इसमें एक शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल है, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।
 
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छतरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।
 
अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम : जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, सतर्क जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल क्षेत्र में अग्रिम वन क्षेत्र में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को देखा और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है तथा अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।
 
उधमपुर में भी मुठभेड़ : उधमपुर जिले के बसंतगढ़ और रामनगर इलाकों में 3 अन्य आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए बुधवार से एक अन्य अभियान भी जारी है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: भीषण गर्मी से मिली राहत, दिल्ली से राजस्थान तक तेज हवाओं ने दिखाया असर