Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, 24 घंटों में 7 को मार गिराया

हमें फॉलो करें अब पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, 24 घंटों में 7 को मार गिराया

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (09:07 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के पुलवामा में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 3 और आतंकियों को मार गिराया है। पिछले 24 घंटों में 7 आतंकियों को ठोका गया है जबकि इस साल अभी तक 170 आतंकी जहन्नुम में पहुंचाए गए हैं।
 
पुलवामा के जदूरा इलाके में शनिवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। अभी तलाशी अभियान चल रहा है। 
 
पुलवामा में बीती रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए। सीआरपीएफ की संयुक्त टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा के जदूरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। सर्च आप्रेशन के दौरान आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान तो नहीं हो पाई है पर वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
 
इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था। इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है।
 
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में अलबदर के जिला कमांडर शकूर पररे समेत चार आतंकियों को मार गिराया गया। ये भाजपा से जुड़े श्रीनगर के पंच निसार अहमद के अपहरण व हत्या में शामिल थे। इनसे दो एके 47 राइफल व तीन पिस्टल बरामद किए गए हैं।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पंच के अपहरण व हत्या में शामिल शकूर और सुहैल भट समेत चार आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी को मौके से पकड़ा भी गया है।

पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकियों के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल अभी तक मरने वाले आतंकियों का आंकड़ा 170 को पार कर गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 नियमों का उल्लंघन कर होटल में कर रहे थे पार्टी, 19 गिरफ्तार