Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण की 3 बातें जो साबित हो सकती है सेल्फगोल?

हमें फॉलो करें अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण की 3 बातें जो साबित हो सकती है सेल्फगोल?
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (15:05 IST)
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। लोकसभा में राहुल गांधी के 35 मिनट के भाषण में मणिपुर को लेकर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर मणिपुर में भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं राहुल गांधी के भाषण खत्म करने  के बाद सदन में किए गए फ्लाइंग किस करने को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है।

1-मणिपुर में भारत माता की हत्या-मणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी राजनीति ने हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है, हिंदुस्तान का कत्ल किया, मर्डर किया। भारत माता की हत्या मणिपुर में की है। मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की,आप देशद्रोही हो आप देशप्रेमी नहीं हो। राहुल ने कहा कि आज मणिपुर नहीं बचा है,आपने मणिपुर को दो भागों में बांट दिया है। राहुल ने पीएम मोदी के अब तक मणिपुर नहीं जाने पर जमकर सवाल उठाए। 

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि आप भारत माता के रखवाले नहीं हो,आप भारत माता के हत्यारे हो,आप देशद्रोही हैं, एक मेरी मां यहां बैठी है,दूसरी मां को मणिपुर में मारा है। इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जाते। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए वहां पर राहत शिविरों में रह रही महिलाओं से की गई बात के अपने अनुभव को साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि राहत शिविर में मुझे एक महिला ने बताया कि उसके सामने उसके छोटे बेटे को गोली मार दी गई। पूरी रात वह महिला अपने बेटे के शव के साथ लेटे रही। उसके बाद वह सिर्फ एक कपड़े में राहत शिविर में पहुंची। वहीं दूसरी महिला का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि उससे उसके साथ हुए हादसे के बारे में पूछा तो वह बुरी तरह कांप उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी। 

वहीं राहुल गांधी के भारत माता की हत्या को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर खंडित और विभाजित नहीं है और वह देश का अंग है। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत माता की हत्या की बात कही गई है। वहीं भाजपा ने भारत माता की हत्या को मुद्दा बनाने में जुट गई है।

2-रावण से पीएम मोदी की तुलना-राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी। राहुल गांधी ने कहा कि रावण दो लोगों की बात सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, ऐसे ही प्रधानमंत्री दो लोगों की बात सुनते है अमित शाह और अडानी। इसके साथ राहुल गांधी ने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत इस देश की आवाज है

पीएम मोदी की रावण से तुलना करना भी चुनावी साल में कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है। पिछले 10 साल का चुनावी इतिहास इस बात का गवाह है कि पीएम मोदी ने अपने उपर व्यक्तिगत हमले को अपना सबसे बड़ा चुनावी हथियार बनाकर सियासी बाजी को पलटने का काम किया है।

3-फ्लाइंग किस पर घिरे राहुल-वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के बाद राहुल गांधी के भाषण के बाद दिए गए कथित पर फ्लाइंग किस को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए लोकसभा स्पीकर से शिकायत की। वहीं सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर सदन में अभद्र इशारा करने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा की महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्पीकर को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिस पर इन सांसदों के हस्ताक्षर भी हैं। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि ऐसा आचरण पहले कभी नहीं देखा गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सन् 1857 की क्रांति: स्वाधीनता संग्राम के पहले नायक मंगल पांडे की कहानी