नई दिल्ली। किसान आंदोलन, दिल्ली ब्लास्ट की जांच, पीएम मोदी के मन की बात समेत इन खबरों पर आज 31 जनवरी को रहेगी सबकी नजर...
09:47 AM, 31st Jan
भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार से कहा कि वह खुद किसानों को बताये कि वह कृषि कानूनों को वापस क्यों नहीं लेना चाहती? उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि सरकार का सिर दुनिया के सामने झुकने नहीं देंगे।
केन्द्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का रास्ता बंद करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
दिल्ली में इसराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए धमाके के बाद अब तक हुई जांच में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले हैं। यहां से बॉल बेयरिंग और तारें बरामद हुई हैं। फॉरेंसिक टीम को अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के निशान भी मिले हैं। एक पिंक कलर का दुपट्टा भी मिला है, जो कि आधा जला हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। 2021 में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दिल्ली हिंसा और किसान आंदोलन पर अपनी बात रख सकते हैं।