Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Arunachal Pradesh Assembly Election : कांग्रेस ने जारी की 34 उम्मीदवारों की लिस्‍ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट...

हमें फॉलो करें Congress

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 21 मार्च 2024 (18:11 IST)
Congress Assembly Election Candidate List : कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 34 उम्मीदवार घोषित किए। इस सूची में प्रमुख नाम सन्हे फुंस्टोक का है जिन्हें मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ टिकट दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को राज्य की सभी 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ लड़ेंगे सन्हे फुंस्टोक : कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, फुंस्टोक को मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री खांडू इसी सीट से विधायक हैं और एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की बामेंग सीट से कुमार वली, चायांगताजो से कोम्पू डोलो, सेप्पा ईस्ट से तमे गयादी और ईटानगर से युमलाम आचुंग को उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा को 41 पर मिली थी जीत : साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्‍यीय विधानसभा में भाजपा को 41 पर जीत मिली थी। जनता दल (यूनाइटेड) को सात, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को एक और निर्दलीय ने दो सीट जीती थीं। जद (यू) के सभी सात विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, चुनावी बॉन्ड का पूरा ब्योरा EC को दिया