Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

38 पहिए वाला ट्रक, 34 घंटे के सफर को तय करने में लग गया 1 साल, वायरल हुईं तस्वीरें

हमें फॉलो करें 38 पहिए वाला ट्रक, 34 घंटे के सफर को तय करने में लग गया 1 साल, वायरल हुईं तस्वीरें
, सोमवार, 20 जुलाई 2020 (12:48 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र से केरल के तिरुवनंतपुरम का करीब 1,700 किलोमीटर का सफर 34 घंटे में आसानी से पूरा किया जा सकता है, लेकिन अगर इस दूरी को तय करने में 1 साल लग जाए तो इसे आप क्या कहेंगे?
 
जी हां, ऐसा हुआ है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर 38 पहिए वाले एक ऐसे ट्रक की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे इस दूरी को नापने में 1 साल का समय लग गया। इस ट्रक पर 78 टन की एक मशीन लोड है। यह ट्रक तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पहुंचा।
एएनआई के अनुसार 38 पहिए वाला यह ट्रक महाराष्ट्र से 9 जुलाई 2019 को ​चला था। ट्रक पर विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में डिलीवरी के लिए एक एयरोस्पेस क्षैतिज ऑटोक्लेव लोड है। ट्रक के साथ चल रहे कर्मचारी ने जुलाई 2019 में शुरू किया और यह सफर 4 राज्यों से होता हुआ केरल में खत्म हुआ।
 
ट्रक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक गाड़ी हर समय इसके आगे चलती थी। रास्ते में ट्रक को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सड़क की मरम्मत की जाती था। इतना ही नहीं, कई बार ट्रक के लिए जगह कम पड़ने पर पेड़ों को भी काटा गया था। कई जगह पर ट्रक को रास्ता देने के लिए बिजली के खंभों को भी हटाया गया।
 
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रक पर जो मशीन लोड है, उसे अलग-अलग करके नहीं लाया जा सकता था। यही वजह है कि इसे ट्रक से एकसाथ लाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि ट्रक अब विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंच चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1000 दुश्‍मनों को उतारा मौत के घाट, जिन्‍ना का ऑफर ठुकराया, हिंदुस्‍तान में कहलाए ‘नौशेरा का शेर’