नई दिल्ली। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आईटीआईटी (IIT) खड़गपुर में 43 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद संस्थान में हड़कंप मच गया।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी छात्र आईसोलेट हो गए। जानकारी के मुताबिक 26 से 30 दिसंबर तक 3000 के करीब छात्र परिसर में पहुंचे हैं। 18 दिसंबर को आयोजित किए गए कनवोकेशन के बाद संक्रमण के मामले सामने आना शुरू हुए हैं।
इस घटना को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने चिंता जताई है क्योंकि आईआईटी कैंपस में करीब 5500 स्टूडेंट हैं। परिसर में क्रिसमस समारोह को भी संक्रमण बढ़ने का कारण माना जा रहा है। हालांकि इसके बाद नए साल के समारोह पर पाबंदी लगा दी गई।