Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में आज 5.21 लाख लोगों का गृह प्रवेशम, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में आज 5.21 लाख लोगों का गृह प्रवेशम, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
, मंगलवार, 29 मार्च 2022 (08:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलावार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लेंगे। 
 
देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का निरंतर प्रयास रहा है। यह इस दिशा में एक और कदम है। इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। 
 
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव आयाम जोड़े गए हैं। इसके तहत महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देने, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करने, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाने जैसे कदम उठाए गए हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि गांव के भाईयों और बहनों के लिए नया सवेरा आने वाला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5.21 लोगों का गृह प्रवेशम होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कू पर अपनी पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल गृह प्रवेश करायेंगे। मैं भी इस दिव्य कार्यक्रम का छतरपुर से साक्षी बनूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल पर फिर महंगाई की मार, 8 दिन में 7 बार बढ़े दाम, दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए पार