जम्मू। सुरक्षाबलों ने शोपियां में बुधवार को हुई मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां के सुगू इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। पिछले चार दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने शोपियां में ही अब तक 14 आतंकियों को मार गिराया है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक इनकी पहचान नहीं की गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो-तीन आतंकी गांव में घिरे हुए हैं।
पुलिस को बुधवार तड़के 1:45 बजे शोपियां के सुगू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। बिना समय गंवाए जम्मू-कश्मीर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ गांव में पहुंच गई और उन्होंने घेराबंदी शुरू कर दी।
आतंकियों की तलाश के लिए जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ हो रही है। बीती दो मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन कमांडर थे, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के थे। दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकियों के सफाए से पाकिस्तान बौखला गया है।
शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ 5 आतंकी मारे गए थे।