Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती के लिए UP सरकार ने किया आयु सीमा में बदलाव...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Medical Teacher

अवनीश कुमार

, बुधवार, 10 जून 2020 (13:34 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए संविदा के आधार पर चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती किए जाने को लेकर आयु सीमा की समस्या का निदान उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है। आयु सीमा वृद्धि के प्रस्ताव को मंत्रि परिषद की ओर से मंजूरी भी मिल गई है।

जिसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा के आधार पर खाली पदों को अब भरा जा सकेगा।शासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राजकीय मेडिकल कॉलेजों में संविदा के आधार पर चयन हेतु चिकित्सा शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रि परिषद ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में संविदा के आधार पर चयन हेतु चिकित्सा शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने हेतु संविदा के आधार पर चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती किए जाने हेतु शासनादेश दिनांक 15.12.2008 द्वारा नीति निर्धारित किया गया था,जिसमें सभी पदों हेतु भर्ती की अधिकतम आयु सीमा आरक्षित वर्ग हेतु 50 वर्ष व सामान्य वर्ग हेतु 45 वर्ष निर्धारित थी।
वर्तमान में चिकित्सा शिक्षकों की व्याप्त कमी को दूर किए जाने हेतु आधिकाधिक अभ्यर्थियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से शासनादेश दिनांक 15 दिसंबर, 2008 को संशोधित करते हुए संविदा पर नियुक्त किए जाने वाले चिकित्सा शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा नियुक्ति वर्ष के जुलाई माह के प्रथम दिवस को सहायक आचार्य हेतु 60 वर्ष, सह आचार्य हेतु 64 वर्ष एवं आचार्य हेतु 68 वर्ष किए जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates: केजरीवाल बोले, LG के आदेश को लागू करेंगे