Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेम प्रसंग में बना हैवान, एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6 people of the same family shot in love affair
, सोमवार, 20 नवंबर 2023 (11:49 IST)
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों ने सोमवार की सुबह बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है, जहां घात लगाए अपराधियों ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गोली मार दी। इलाज के दौरान दो सहोदर भाईयों की मौत हो गई, जबकि चार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। रेफर किए गए मरीजों में भी दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

घटना की सूचना के बाद डीएम अमरेंद्र कुमार एसपी पंकज कुमार, एसडीओ निशांत कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक में में शशिभूषण झा के पुत्र चंदन कुमार और राजनंदन कुमार शामिल हैं। जबकि जख्मी में प्रीति झा, लवली झा, दुर्गा कुमारी एवम शशिभूषण झा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी में प्रीति झा, लवली झा और दुर्गा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना का आरोप पड़ोस के ही आशीष उर्फ छोटू पर लगाया गया है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मुहल्ला के आशीष कुमार ने प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं परिजन बताते हैं कि छठ घाट से सभी लोग लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए आशीष ने अंधाधुंध फायरिंग कर सभी को जख्मी कर दिया जिसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Silkyara Tunnel Accident: पीएम ने ली धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों के बारे में जानकारी