Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन: केजरीवाल

हमें फॉलो करें kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 25 नवंबर 2024 (14:12 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में अब 80 हजार और लोग वृद्धावस्था पेंशन के पात्र हैं जिसके साथ ही ऐसे लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 5.3 लाख हो गई है।

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस बात पर प्रकाश डाला कि और अधिक लोगों को वृद्धावस्था पेंशन देने का फैसला रविवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जा रहा है।

रविवार को दिल्ली सरकार ने पेंशन के वास्ते आवेदन करने वाले बुजुर्गों के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें पहले ही 10,000 आवेदन मिल चुके हैं। केजरीवाल ने कहा, बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेंशन रोक दी।

उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद, हमने न केवल रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू किया बल्कि 80 हजार नए लाभार्थियों को भी जोड़ा। केजरीवाल ने कहा कि नए लाभार्थियों के जुड़ने के साथ ही दिल्ली में पेंशनभोगियों की कुल संख्या लगभग 5.3 लाख हो गई है।

केजरीवाल ने आगे दावा किया कि पेंशन के तौर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा धनराशि दी जाती है जिसके तहत 60-69 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपये और 70 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे। आतिशी ने लोगों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया, जबकि भारद्वाज ने दिव्यांगजनों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने के संबंध में योजना की घोषणा की।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान