Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान! Delta प्लस की दस्तक के बीच भारत में बढ़े 8000 Corona मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावधान! Delta प्लस की दस्तक के बीच भारत में बढ़े 8000 Corona मरीज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 जून 2021 (12:27 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार घटते मामलों के बीच एक बार फिर संक्रमितों की संख्‍या में उछाल दर्ज किया गया है। इस बीच, देश में कोरोना के डेल्टा प्लस (Delta Plus) वेरिएंट के मामलों ने भी डरा दिया गया है। डेल्टा प्लस के मामले में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में सामने आए हैं। 
 
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 22 जून को भी 42 हजार 640 संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी, लेकिन अगले ही दिन यानी 23 जून को अचानक यह आंकड़ा बढ़कर 50 हजार 848 हो गया। इतना ही नहीं मौत के आंकड़े में भी वृद्धि दर्ज की गई। 22 जून को जहां 1 हजार 167 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 23 जून को मौत का आंकड़ा 1 हजार 358 दर्ज किया गया। 
 
पिछले सप्ताह भर के आंकड़े पर नजर डालें तो 15 जून को 60 हजार 471 मामले दर्ज किए गए वहीं अगले ही दिन करीब 1800 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। अगले दिन फिर 5 हजार मामले ज्यादा आए। 18 जून को इसमें 5000 से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। इसके बाद लगातार मामले घटते रहे। 18 जून को 62 हजार 480, 19 जून को 60 हजार 752, 20 जून को 58 हजार 419, और 21 जून को 53 हजार 256 मामले सामने आए थे। 
webdunia
यदि जून का आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिन में यह बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इससे पहले आंकड़ों में अंतर आया है, लेकिन यह 5 हजार के आसपास ही रहा। साथ ही तब संक्रमितों की संख्‍या 60 हजार से ऊपर आ रही थी। 
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में भारत में 22 डेल्टा प्लस के मरीज की बात कही थी, जबकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अकेले महाराष्ट्र में 21 डेल्टा प्लस मरीज होने की बात कही थी। इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या रत्नागिरि में पाई गई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडिगो का ऑफर, वैक्सीन लगवाओ, हवाई यात्रा में 10 प्रतिशत छूट पाओ