Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Live : पीलीभीत में PM मोदी बोले, सही नीयत से सही नतीजे आते हैं

हमें फॉलो करें modi
, मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (09:45 IST)
9 april updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सही नीयत से सही नतीजे आते हैं। पल-पल की जानकारी...


12:11 PM, 9th Apr
महाराष्‍ट्र में MVA गठबंधन में सीटों का बंटवारा। शिवसेना उद्धव ठाकरे 21, कांग्रेस 17 और राकांपा शरद चंद्र कांग्रेस 10 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव।

12:03 PM, 9th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में कहा...
-भारत के लिए कुछ ही असंभव नहीं।
-जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।
-सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस -सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी।
-दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए। 
-अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है। 

11:36 AM, 9th Apr
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले मंगलवार को आरोप लगाया कि देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आज, प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में हैं। यह एक ऐसा राज्य है जहां युवाओं को भाजपा की डबल इंजन सरकार ने धोखा ही धोखा दिया है। शायद आज प्रधानमंत्री अपने दिखावटी भाषणों के बीच राज्य के युवाओं की इन समस्याओं पर बात करें।'

09:52 AM, 9th Apr
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।'
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी।
 
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में नमन और वंदन करते हुए देशावासियों के लिए मंगलकामनाएं की। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गुढीपाडवा, उगादी, चेती चांद, नवरेह सहित अन्य त्योहरों की भी शुभकामनाएं दीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में ढेर