Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब पंजाब के बठिंडा में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं, आरपीएफ और जीआरपी जुटी जांच में

हमें फॉलो करें अब पंजाब के बठिंडा में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं, आरपीएफ और जीआरपी जुटी जांच में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:32 IST)
9 iron rods found on railway tracks in Punjab : पंजाब के बठिंडा (Bathinda) जिले में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं (9 iron rods) जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने चंडीगढ़ में सोमवार को यह जानकारी दी। ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा।

 
मौके से लोहे की 9 छड़ें मिलीं : अधिकारी ने कहा कि हमें मौके से लोहे की 9 छड़ें मिली हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बठिंडा से बीडब्ल्यूएल कोरी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा जिन्हें प्वॉइंट्समैन और सहायक स्टेशन मास्टर ने हटाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन मार्ग पर 40 मिनट रुकी रही।

 
 
आरपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल का दौरा किया : अधिकारी ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके की छानबीन की। सुराग की तलाश के लिए मौके पर और आस पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पंजाब जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

 
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ बदमाशों ने रेल पटरियों पर लोहे की छड़ें रखी थीं, इस पर जीआरपी अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे उनका हाथ हो लेकिन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले- कई साल तक भटकता रहा, नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया