Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ा हादसा...जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में भीषण आग से 9 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें बड़ा हादसा...जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में भीषण आग से 9 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (01:54 IST)
हैदराबाद। गुरुवार रात तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में भीषण आग लग गई, जिसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद घटना स्थल से काफी समय तक धुंआ निकलता रहा, जिसकी वजह से बचाव दल तुरंत भीतर नहीं जा सका। बाद में राहत एवं बचाव दल ने 6 शव निकाल लिए हैं।
 
नगरकुर्नूल के जिलाधिकारी एल शर्मन ने बताया कि श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं और अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना गुरुवार रात हुई। 
 
जिलाधिकारी एल शर्मन के अनुसार दो लोगों के शव की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक शव सहायक इंजीनियर सुंदर नायक का और दूसरा सहायक इंजीनियर मोहन कुमार का है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
webdunia
शर्मन ने कहा था कि अंदर फंसे लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं थे इसलिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सका और वहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
 
तेलंगाना स्टेट पॉवर जेनरेशन कॉरपोरेशन (जेनको) के मुख्य अभियंता बी सुरेश के मुताबिक जब हादसा हुआ उस वक्त संयंत्र में कम से कम 25 लोग थे, जिनमें से 15-16 बाहर आने में कामयाब रहे।

उल्लेखनीय है कि श्रीसैलम पनबिजली प्लांट में बारिश के मौसम में 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन आमतौर पर होता है, लेकिन यह अब दुर्घटना के कारण नहीं किया जा सकेगा।
webdunia

जब यहां आग लगी तब यहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और न ही लोगों को आग पर काबू पाने की कोई ट्रेनिंग दी गई थी। जब आग लगी तब एक व्यक्ति उसे बुझाने की कोशिश कर रहा था, वह भी बिना जूते और फेस मास्क के।
 
मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे के साथ नौकरी : तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेशकर राव ने हादसे में मारे गए डेप्युटी इंजीनियर श्रीनिवास गौड़ के परिवार के लिए 50 लाख रुपए और अन्य लोगों के परिवार के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के एक शख्स को नौकरी भी दी जाएगी।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मोदी घटना से दु:खी : इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में आग लगने के हादसे में लोगों के मारे जाने से दु:खी हूं। इस दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’ उन्होंने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।
webdunia
 
 
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीसैलम प्लांट में लगी आग बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तेलंगाना में हुई आग की घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। शाह ने ट्वीट किया, 'तेलंगाना के श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में हुई दु:खद आग दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दु:ख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' (एजेंसी इनपुट के साथ) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : बिहार में बिगड़े बाढ़ के हालात, मुंबई समेत कई स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी बारिश' की चेतावनी