Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

Advertiesment
हमें फॉलो करें A youth was murdered in Sasaram

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 मई 2025 (15:46 IST)
बिहार के सासाराम में युवक की हत्‍या पर बवाल हो गया।  गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इस मामले में पुलिस ने 8 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि थाने के गेट पर हंगामा हुआ। ये मामला सासाराम नगर थाने का है। जहां एक युवक की हत्या हुई।

इसी मामले की जांच के लिए पुलिस टीम जिस इलाके में गई थी। वहां पुलिस को संदिग्धों को गिरफ्तार करना था। लेकिन हत्या से गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने 8 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात : इस पूरे घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक शाहबाज आलम के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

क्‍या बोले मृतक के पिता : मृतक के पिता इब्राहिम गद्दी ने बताया है कि 13 मई से ही शाहबाज लापता था। तमाम जगह उसकी तलाश जारी थी। परिजनों ने 16 मई को पुलिस को सूचना दी है। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों राहुल, टमाटर, दिलशाद और बिट्टू को गिरफ्तार किया है।

इन्हीं लोगों के निशानदेही पर एक दलदली जगह से मृतक का शव बरामद किया गया है। इस वारदात में कुछ अन्य युवकों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। देर रात से ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद छानबीन में लगे हुए हैं।  
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय