नई दिल्ली। ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को कहा कि वह आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को उजागर करती रहेगी और संसद के भीतर और बाहर केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक वक्तव्य में कहा कि उनकी पार्टी आधार कार्ड के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर दृढ़ रहेगी। उन्होंने कहा, संसद में नोटिस से लेकर प्रश्नकाल के दौरान सवालों तक और ममता बनर्जी की सार्वजनिक घोषणाओं में तृणमूल कांग्रेस ने आधार कार्ड की समस्याओं को उजागर किया है।
उन्होंने कहा, हम नहीं रुकेंगे। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने आधार कार्ड के बारे में लड़ाई सिर्फ ट्वीट करने से इतर जाकर लड़ी है-पहले, सतत और दृढ़। संसद के भीतर और उसके बाहर भी। (भाषा)