Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोखरण में गिराया गया ड्रोन, करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाका, PAK की कायराना हरकत आज भी जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें indian army

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 मई 2025 (21:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi :  भारत के हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रही है। भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को आज भी नाकाम किया। वायुसेना ने अमृतसर में 4 ड्रोन मार गिए। गुरदासपुर में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। भारत लगातार पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर रहा है। ताजा अपडेट्‍स- पल पल की जानकारी... 


12:46 AM, 10th May
webdunia
रक्षा सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमले की खबर है।

09:53 PM, 9th May
पाकिस्तान के सभी ड्रोन आज भी हुए ढेर
फिर नाकाम रहा पाकिस्तान का हमला, भारत ने सीमा में घुसे सभी ड्रोन को मार गिराया, LoC पर भारी गोलाबारी। पाकिस्तान ने उधमपुर, कठुआ और पुंछ के आर्मी कैंप को टारगेट करने की कोशिश। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू, सांबा, पठानकोट, उधमपुर, अमृतसर पाकिस्तानी ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं। अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। अमृतसर के एयरफोर्स कैंट के नजदीक एक के बाद एक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जैसलमेर में 2 ड्रोन को भारत ने किया ढेर। 

09:43 PM, 9th May

राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट, लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह
करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाका 
होशियार मुकेरिया में ब्लास्ट की आवाज 
राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाज

08:33 PM, 9th May
भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष जैसे हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर अहम बैठक। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं। 

03:59 PM, 9th May
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों से एक सप्ताह पहले छुट्टियां देने का आग्रह किए जाने के बाद राज्य के कई निजी स्कूलों ने शुक्रवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।

02:38 PM, 9th May
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पुलिस, तटरक्षक बल और नौसेना अलर्ट मोड पर हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक बाद में की जाएगी।

02:32 PM, 9th May
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने नौ से 14 मई तक होने वाली अपनी ‘फाइनल’, ‘इंटरमीडिएट’ और ‘पोस्ट क्वालिफिकेशन’ परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आईसीएआई ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि "देश में तनावपूर्ण हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए" परीक्षाएं स्थगित की गई हैं और संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय पर की जाएगी।

02:24 PM, 9th May
भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के साथ लगती भारत की सीमा और देश के हवाई अड्डों पर मौजूदा स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की। सीमा सुरक्षा बल भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करता है तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) देश के हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। शाह के साथ बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक शामिल हुए।

12:20 PM, 9th May
भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित।

11:45 AM, 9th May
-राजस्थान के जैसलमेर में एक प्रोजेक्टाइल जैसी वस्तु मिली, सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर मौजूद।
-पंजाब के होशियारपुर में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल के अवशेष मिले।
-पुलिस और सेना ने पठानकोट इलाके में तलाशी अभियान चलाया, शहर में सैन्य स्टेशन को कल रात पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया।
-जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने सरकारी अस्पताल पहुंचे।
-दिल्ली में लाल किले के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।

10:00 AM, 9th May
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक पहुंचे। सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण बैठक।
-चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।
-सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 424.65 अंक की गिरावट के साथ 79,910.16 अंक पर जबकि निफ्टी 144.75 अंक फिसलकर 24,129.05 अंक पर रहा।

09:48 AM, 9th May
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट के बीच राज्य के लोग रात भर चिंतित रहे। पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ब्लैकआउट रहा।  सीमावर्ती शहर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन सक्रिय कर दिए गए। पठानकोट के उपायुक्त आदित्य उप्पल ने नागरिकों से अपने-अपने घरों के अंदर रहने और ‘ब्लैकआउट प्रोटोकॉल’ का पालन करने को कहा।

07:56 AM, 9th May
-पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में हमले का प्रयास किया। इसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इधर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 16 शहरों को अपना निशाना बनाया। इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर है। 
-भारत ने सलाल डैम पर बने 3 गेट खोल दिए हैं। इससे पाकिस्तान में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। 

07:52 AM, 9th May
-भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रात भर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को रोका।
-नियंत्रण रेखा (LoC) के पास धमाकों की आवाज सुनी गई। 
-जम्मू और कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखते हुए नागरिक कारों को निशाना बनाया गया। उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई।
-अखनूर में 6-7 मई की रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों पर गोलाबारी शुरू कर दी है।

07:52 AM, 9th May
-जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर रातभर रहा ब्लैक आउट। 
-उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने फिर किया ड्रोन अटैक, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब