Maharashtra | At least 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side. The passengers have suffered serious injuries. More details awaited. https://t.co/EN1fvJz2j4
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान... https://t.co/SrkEhXNsU6
उन्होंने कहा कि मीडिल क्लास की 50% से ज्यादा कमाई सरकार को टैक्स देने में चली जा रही है। टैक्स टेरोरिज्म देखिए, मिडिल क्लास जिंदा रहते हुए टैक्स तो दे ही रहा है, मरने के बाद भी उसे टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने इनकम टैक्स छूट 10 लाख करने की मांग की। शिक्षा बजट 2 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए। रेल किराए में बुजुर्गों को 50 फीसदी छूट मिले। उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी, स्कॉलरशिप की मांग।"Middle Class की 50% से ज़्यादा कमाई सरकार को Tax देने में चली जा रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
Tax terrorism देखिए, Middle Class ज़िंदा रहते हुए टैक्स तो दे ही रहा है, मरने के बाद भी उसे टैक्स देना पड़ रहा है।"@ArvindKejriwal #AAPKaMiddleClassManifesto pic.twitter.com/esFSb2h9TE