Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में कोरोना की आहट, महाराष्ट्र में 43 नए मामले, मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन छोड़कर गई मिस इंग्लैंड, लगाए गंभीर आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 26 मई 2025 (08:37 IST)
300 मामले रिपोर्ट किए गए : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में एक बार तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के 43 नए मामले मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 200 पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल 43 नए मामले सामने आए हैं। प्रशासन की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पुणे में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 209 हो गई है। महाराष्ट्र में जनवरी महीने से अब तक कोरोना के कुल 300 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जनवरी महीने में 1, फरवरी महीने में 1, मार्च में 0, अप्रैल में 4 और मई महीने में 242 कोरोना के मामले सामने आए हैं। सामने आए डाटा के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार मई महीने में देखने को मिली है। कुल केस का 80 प्रतिशत इसी महीने में दर्ज किया गया है।


11:41 AM, 26th May
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे मोदी : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस वक्त वडोदरा में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं, पीएम मोदी के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। लोग अपने हाथों में तिरंगे झंडे को लेकर पीएम का स्वागत कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी भी लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार कर रहे हैं। पीएम अपने दौरे के दौरान 82,000 करोड़ रुपए के लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये भी अजीब इत्तेफाक है कि आज से ठीक 11 साल पहले यानि 26 मई 2014 में पीएम मोदी ने दिल्ली में पीएम पद की शपथ ली थीं और आज ही के दिन पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं।

11:25 AM, 26th May
यूपी में वांटेड को धरने गई पुलिस पर हमला :  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यहां पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी करके बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई। फिलहाल बदमाश और हमलावरों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मामला गाजियाबाद की मसूरी थाना क्षेत्र की नाहल गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने के लिए गई थी। हमलावरों ने पुलिस के कब्जे से मंटा को छुड़ा लिया। इसी बीच कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई। आनन फानन में सौरभ को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। फिलहाल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

08:50 AM, 26th May
मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया : Miss World 2025 में गेस्ट को खुश रखने का था प्रेशर, कंपटीशन छोड़ गई मिस इंग्लैंड। हैदराबाद में हो रहे मिस वर्ल्ड कंपटीशन से मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने पर्सनल और इथिकल दिक्कतों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। 24 साल की इस कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में ठहरने के दौरान उन्हें हैरेस किया गया, उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ। इसे लेकर अब यूके और इंडिया दोनों जगह लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। मिस इंग्लैंड इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 7 मई को इंडिया पहुंची थीं। और 16 मई को वो हैदराबाद छोड़कर यूके लौट गईं। ब्रिटिश टेबलॉयड द सन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना को विस्तार में बताया है। उन्होंने कहा कि ब्रेकफॉस्ट से लेकर पूरे दिन तक उन्हें जबरन मेकअप पहनाए रखा गया और वो पूरे दिन बॉल गाउन में थीं।

08:39 AM, 26th May
पुतिन को ट्रंप ने कहा पागल : रूस ने यूक्रेन पर बड़ी एयरस्ट्राइक करते हुए 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। इसके बाद यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भयंकर नाराज हो गए हैं, इतना कि उन्होंने पुतिन को पागल कह दिया। उन्होंने पुतिन को क्रेजी कहा है। बता दें कि रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन को निशाना बनाया है। उसने अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक करते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। इस मामले पर यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आयी है। ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज दिखे। उन्होंने सख्ती से कहा कि मैं पुतिन से खुश नहीं हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूरा पागल हो गया है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की पर भी हमला