300 मामले रिपोर्ट किए गए : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में एक बार तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के 43 नए मामले मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 200 पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल 43 नए मामले सामने आए हैं। प्रशासन की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पुणे में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 209 हो गई है। महाराष्ट्र में जनवरी महीने से अब तक कोरोना के कुल 300 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जनवरी महीने में 1, फरवरी महीने में 1, मार्च में 0, अप्रैल में 4 और मई महीने में 242 कोरोना के मामले सामने आए हैं। सामने आए डाटा के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार मई महीने में देखने को मिली है। कुल केस का 80 प्रतिशत इसी महीने में दर्ज किया गया है।