Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गाजा में इजराइली हमले में 24 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi
, रविवार, 6 अप्रैल 2025 (15:32 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi:  गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में एक दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोग मारे गए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भेंटवार्ता करने के लिए अमेरिका गए हैं। इजराइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त कर दिया था तथा हवाई और जमीनी हमले पुनः शुरू कर दिए थे। जानिए पल-पल की खबरें...
 


10:02 PM, 6th Apr
गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में एक दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोग मारे गए।  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भेंटवार्ता करने के लिए अमेरिका गए हैं। इजराइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त कर दिया था तथा हवाई और जमीनी हमले पुनः शुरू कर दिए थे। उसने ताबड़तोड़ हमला करते हुए क्षेत्रों पर कब्जा किया था ताकि उग्रवादी संगठन पर नए युद्ध विराम समझौते को स्वीकार करने तथा शेष बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाया जा सके।
 
रविवार रात को किए गए नवीनतम इजराइली हमलों में दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक तम्बू और एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए। नासेर अस्पताल ने यह जानकारी दी जहां ये शव लाये गये थे।
 
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में इजराइली गोलाबारी में कम से कम चार लोग मारे गए। उधर, मध्य गाजा के दीर अल-बला में अल-अक्सा शहीद अस्पताल में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के शव लाये गये।
 
युद्ध-विरोधी प्रदर्शनों के नए दौर के तहत दर्जनों फलस्तीनी जबालिया की सड़कों पर उतर आए। सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में लोगों को हमास के ख़िलाफ़ मार्च करते और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
 
नेतन्याहू सोमवार को ट्रंप से दूसरी बार मिलेंगे। ट्रंप ने जनवरी में अपना नवीनतम कार्यकाल संभाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युद्ध और इजराइल पर लगाए गए नए 17 प्रतिशत शुल्क पर चर्चा करेंगे।

03:37 PM, 6th Apr
webdunia
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित नहीं करना चाहती, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे कानून के दायरे में काम करें, ताकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार को बढ़ावा देने में किया जा सके।

03:16 PM, 6th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम आकर बहुत खुश हूं। सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु विकसित भारत या विकसित भारत की ओर बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा मानना ​​है कि तमिलनाडु की क्षमता का एहसास होने पर देश का समग्र विकास बेहतर होगा।

02:16 PM, 6th Apr
भारतीय जनता पार्टी की नेता लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन से उनके नेतृत्व में निकाली गई वाली रामनवमी शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया, जिसके कारण इसका मार्ग बदलना पड़ा। शहर के उत्तरी क्षेत्र केश्तोपुर के निकट शोभायात्रा को रोके जाने के बाद चटर्जी पुलिसकर्मियों के साथ बहस करती भी दिखीं।

01:40 PM, 6th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप को रेलमार्ग से जोड़ने वाले नए पंबन पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में नई रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल 'नए पंबन रेल पुल' को 550 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। नए पंबन पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा किया गया, जो रेलवे मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

12:16 PM, 6th Apr
webdunia
रामनगरी अयोध्या में आज दोपहर ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिए सरयू के जल का छिड़काव किया जा रहा है।

11:39 AM, 6th Apr
पश्चिम बंगाल में रामनवमी का पर्व शोभायात्राओं और 'जय श्री राम' के नारों के साथ शुरू हो गया। इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े। रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सड़कों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। भगवा रंग के झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को बढ़ा रही हैं।

10:31 AM, 6th Apr
इंदौर में रामनवमी के पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार सुरक्षा के लिए शहर में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध किया गया है। पुलिस ड्रोन के माध्यम से छतों पर निगरानी रख रही है।

10:11 AM, 6th Apr
webdunia
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दीं और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। राज्यपाल बोस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीराम हमें सही मार्ग दिखाएं और हमारा मार्गदर्शन करें।

09:47 AM, 6th Apr
webdunia
रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल में पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कोलकाता में कम से कम 60 यात्राएं निकाले जाने की संभावना है। किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए झारखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की तैनाती के साथ वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

09:39 AM, 6th Apr
webdunia
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति एवं विकास पहलों की समीक्षा करेंगे। शाह रविवार शाम को जम्मू पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों तथा पदाधिकारियों साथ एक बैठक में शामिल होंगे।

09:15 AM, 6th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी पर तमिलनाडु के रामेश्वरम जाएंगे। यहां वे अरब सागर पर बने नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज है। 2.08 किमी लंबा ब्रिज रामेश्वरम (पम्बन द्वीप) को भारत की मुख्य भूमि तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ता है।

08:39 AM, 6th Apr
webdunia
देशभर में रामनवमी की धूम। चल रही है भव्‍य तैयारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों को रामनवमी की बधाई दी और कामना की कि यह अवसर सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए। प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Waqf कानून को लेकर जेपी नड्डा बोले- वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहती सरकार, लेकिन...