Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में बाजार में घुसी बस ने लोगों को कुचला, 3 की मौत, 20 घायल

हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (20:30 IST)
बांग्लादेश की राजनीति में आने वाले वक्त में कुछ बड़ा हो सकता है। पूर्व पीएम शेख हसीना अब खुलकर मैदान में उतर आई हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस हत्यारे हैं। वहीं, नरेन्द्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान को संबोधित किया। पल-पल की जानकारी... 


11:08 PM, 9th Dec
webdunia
मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बस ने कई लोगों को रौंद दिया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 के करीब घायल हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में धुत था, जिस वजह से वह बस को लेकर कुर्ला के एक बाजार में घुस गया और भीड़ पर चढ़ा दिया।


08:31 PM, 9th Dec
webdunia
संभल मामले पर संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा कि आज मुखबिर की सूचना पर दीपासराय और तिमरदास सराय के आसपास के इलाकों में 13 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें से 3 जगहों पर पुलिस को सफलता मिली। इसमें मुल्ला अरशद नामक व्यक्ति के घर से 93 पुड़िया स्मैक मिली।

02:10 PM, 9th Dec
राजौरी जिले में तेंदुला मृत पाया गया : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में जंगल के पास एक तेंदुआ मृत पाया गया। राजौरी-पुंछ क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण विभाग के ‘वार्डन’ अमित शर्मा के अनुसार, रविवार को तेंदुए का शव बरामद हुआ है और उस पर बाहर से किसी चोट के निशान नहीं देखे गए। उसके सभी महत्वपूर्ण अंग भी सुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने तेंदुए को सड़क के किनारे पड़ा देखा और इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन्यजीव विभाग को दी। पोस्टमार्टम के लिए तेंदुए के शव को राजौरी के पशु चिकित्सालय में भेजा गया है। 

12:18 PM, 9th Dec
विकास भी, विरासत भी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में कहा कि आज दुनिया का हर विशेषज्ञ, हर निवेशक भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है। भारत दुनिया को 'लोकतंत्र, जनसांख्यिकी एवं डेटा’ की असली ताकत दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है।

12:17 PM, 9th Dec
यूनुस हत्यारे हैं : पूर्व पीएम शेख हसीना अब खुलकर मैदान में उतर आई हैं। उन्होंने मौजूदा अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस हत्यारे हैं। उन्होंने आवामी लीग के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होना होगा और अपने देश को बचाना होगा। इससे कुछ ही दिन पहले शेख हसीना ने अमेरिका में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था। शेख हसीना इस वक्त दिल्ली में हैं। अगस्त में देश छोड़ने के बाद से वह दिल्ली में ही रह रही हैं। इस बीच बांग्लादेश में प्रोफेसर यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है। एक दिन पहले ही ढाका में एक मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया।

12:11 PM, 9th Dec
चेन्नई में विमान की आपात लैंडिंग : कोच्चि जा रहे एक निजी विमान को सोमवार को तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद यहां चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्री और अन्य सुरक्षित हैं। अधिकारियों के अनुसार, विमान 117 यात्रियों को लेकर यहां से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि पायलट को बाद में तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके बाद विमान को चेन्नई वापस ले जाया गया और आपात स्थिति में उतारा गया।

11:35 AM, 9th Dec
Mahadev Betting Case में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने गोविंद केडिया को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 160 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई। गोविंद केडिया प्रमुख स्टॉक पोर्टफोलियो ब्रोकर है। ED का दावा है कि केडिया और छापरिया मिलकर बेटिंग के जरिए मिले पैसों को भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते थे। ईडी के मुताबिक कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिससे यह इशारा मिलता है कि केडिया अवैध पैसों को शेयर बाजार में निवेश कर रहा था जो महादेव बेटिंग एप से जुड़े थे। केडिया एक स्टॉक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट फर्म का मालिक है और उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। गोविंद केडिया को शनिवार (7 दिसंबर) को रायपुर स्थित विशेष PMLA कोर्ट में पेश किया गया, जहां ED ने उसकी 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने केडिया को 5 दिन की ED कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। ED के अनुसार केडिया महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों में से एक था और विकास छापरिया जो कि एक प्रमुख आरोपी है। उसके साथ केडिया का करीबी संबंध था। बता दें कि ED का दावा है कि केडिया और छापरिया मिलकर बेटिंग के जरिए मिले पैसों को भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते थे। ED का ये भी कहना है कि टिबरेवाल ने इलीगल बेटिंग से कमाए पैसों को शेयर ट्रेडिंग के जरिए व्हाइट मनी में बदला। इस प्रक्रिया में केडिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी। ED का दावा है कि केडिया ने टिबरेवाल की मदद से इस मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क को मजबूत किया और अवैध धन को कानूनी रूप से सफेद किया।

11:21 AM, 9th Dec
सोरेस अदाणी पर तनातनी, विपक्ष का हंगामा : भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वाले जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस पार्टी के रिश्तों को लेकर बीजेपी लगातार हमलवार है। विपक्ष ने अदाणी को लेकर किया हंगामा। प्रदर्शन में राहुलग गांधी, खरगे शामिल। हंगामे में के बीच लोकसभा कार्रवाई हुई स्थगित। संसद का शीतकालीन सत्र का आधा सत्र निकल चुका है लेकिन संसद में अब तक हर दिन अडानी मुद्दें पर विपक्ष हंगामा करता आया है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जो विपक्ष अडानी मुद्दे पर संसद सत्र की शुरूआत में एकजुट नजर आ रहा है उसमें अब दरार दिखने लगी है। वहीं दूसरी अडानी को लेकर राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगातार हमलावर होने के बाद अब भाजपा राहुल गांधी और हंगरी के अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच गठजोड़ का मुद्दा निकाल लिया है।

08:56 AM, 9th Dec
सीरियाई में विद्रोहियों ने अब राजधानी दमिश्क पर कंट्रोल कर लिया है, जबकि राष्ट्रपति बशर अल-असद कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गए हैं। रूसी मीडिया के अनुसार, असद को मॉस्को में शरण दी गई है। सीरियाई विद्रोही बलों ने कहा कि दमिश्क अब ‘अत्याचारी बशर अल-असद’ से मुक्त हो गया है, और “सीरिया के लिए एक नए युग” की घोषणा की है। इधर असद के भागते ही इजरायल ने सीरिया पर बम बरसाए हैं। सीरियाई विद्रोही बलों ने कथित तौर पर दमिश्क की कुख्यात सेडनया जेल से सभी बंदियों को भी रिहा कर दिया है, और “सेडनया जेल में अत्याचार के युग का अंत” की घोषणा की है। इस बीच, सीरियाई लोगों ने दमिश्क में असद के पिता हाफ़िज़ की मूर्ति को गिरा दिया और देश में असद परिवार के 50 साल लंबे शासन का अंत कर दिया।

08:53 AM, 9th Dec
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा : देशभर में धमकियां देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एयर लाइंस और अब स्कूलों में बम की धमकी मिली है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम होने की खबर मिली है। इन स्कूलों में डीपीएस आरकेपुरम और जीडी गोयनका शामिल है। यह जानकारी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेजा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tata की कारों की कीमतें 3 प्रतिशत तो Kia कंपनी की गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ेंगे