Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आमिर खान, CJI चंद्रचूड़ ने कहा- मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आमिर खान का न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने किया स्वागत

हमें फॉलो करें सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आमिर खान, CJI चंद्रचूड़ ने कहा- मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (20:20 IST)
Screening of Lapata ladies in Supreme Court: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लापता लेडीज’ की न्यायाधीशों के लिए स्क्रीनिंग से पहले शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे और प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उनका स्वागत किया। दरअसल, आमिर फिल्म 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। 
 
हम आमिर खान का स्वागत करते हैं : प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं, जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं। निर्देशक किरण राव भी जल्द ही हमारे साथ शामिल होंगी। यह फिल्म ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की हृदयस्पर्शी कहानी है, जिनकी ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से अदला-बदली हो जाती है। इसका निर्माण राव के बैनर ‘किंडलिंग प्रोडक्शंस’ और खान के बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने किया है।
webdunia
न्यायालय के प्रशासनिक अनुभाग द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि भारत के उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत लैंगिक समानता के विषय पर आधारित फिल्म ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में प्रदर्शित की जाएगी। राव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के समक्ष फिल्म का प्रदर्शन देखना सम्मान की बात है।
 
मेरा दिल गर्व से भर गया : उन्होंने कहा कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत के उच्चतम न्यायालय में प्रदर्शित करके इतिहास बनाते हुए देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया है। मैं इस सम्मान के लिए भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की बहुत आभारी हूं। राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म की कहानी लोगों को प्रभावित करेगी, लेकिन दर्शकों से मिला प्यार उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बरेली का सीरियल किलर गिरफ्तार, आरोपी ने दिया चौंकाने वाला बयान