Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल की लाहौर 1947 का क्लाईमैक्स सीन होगा धमाकेदार, दिखेगा पार्टिशन के समय का सबसे ग्रैंड रेल सीक्वेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Lahore 1947

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (12:32 IST)
Film Lahore 1947: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल अहम किरदार में नजर आएंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान को पहली बार एक साथ ला रही है। 
 
फिल्म 'लाहौर, 1947' एक बहुत ही इंतज़ार वाली मेगा प्रोजेक्ट है। दर्शकों को फिल्म से जुड़ी अपडेट का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में अब एक रोमांचक खबर आई है कि फिल्म की एंडिंग एक ट्रेन सीक्वेंस के साथ होने वाली है।
 
इस समय लाहौर 1947 के लिए एक अहम सीन को शूट किया जा रहा है। इस सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच रेल यात्रा को दिखाया गया है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर 1947 की शूटिंग पार्टीशन के समय के एक बड़े रेल सीक्वेंस के साथ खत्म होगा। 
 
webdunia
फिल्म में ऐसे सीन्स दिखाए जाएंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स एक विजुअल ट्रीट होने वाला है, जिसे पार्टीशन के समय की उथलपुथल और भावनाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है। इस सीक्वेंस की शूटिंग कई हफ्तों तक बड़े कास्ट और क्रू के साथ होने वाली है, ताकि दर्शकों को नया अनुभव का एहसास कराया जा सके।
 
फिल्म 'लाहौर 1947' के बारे में बात करें तो आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत आमिर खान प्रोड्यूसर की भूमिका निभाएंगे, जबकि राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे। वहीं, सनी देओल और प्रीति जिंटा को लीड रोल्स में देखा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज को 11 साल पूरे, फिल्म से दीपिका पादुकोण को मिला था नंबर 1 एक्ट्रेस का ताज