Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेल में कमजोर हुए केजरीवाल, 3 माह में कम हुआ 8 किलो वजन

हमें फॉलो करें जेल में कमजोर हुए केजरीवाल, 3 माह में कम हुआ 8 किलो वजन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 23 जून 2024 (08:07 IST)
  • 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम का वजन 70 किलो था
  • 2 जून को दिल्ली सीएम का वजन घटकर 63.5 किलो हुआ
  • 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया
arvind kejriwal weight : आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है। 3 माह में उनका वजन 8 किलो गिर गया है। पार्टी ने केजरीवाल के गिरते वजन पर चिंता जताई है। ALSO READ: क्‍या अरविंद कोई Most wanted आतंकवादी हैं? ED पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल
 
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम का वजन 70 किलो था, 2 जून को वजन घटकर 63.5 किलो हुआ है। शनिवार 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया। 
 
आम आदमी पार्टी ने कहा कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम केजरीवाल के घटते वजन को देख उनकी डाइट में पराठा और पूड़ी भी शामिल करने के लिए कहा है। एम्स ने अभी तक केवल खून से संबंधित कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं, हार्ट व कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं। ALSO READ: केजरीवाल की जमानत पर रोक, मोदी से बोले संजय सिंह, न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो?
 
सीएम केजरीवाल के वजन लगातार घटने को मैक्स के डाक्टरों ने गंभीर माना था और कई टेस्ट कराने को कहा था, जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि अदालत ने तब उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि नीचली अदालत ने केजरीवाल को 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी। ईडी ने इस पर दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली और रिहाई से पहले ही उच्च न्यायालय ने पूर्ण सुनवाई तक उनकी जमानत पर रोक लगा दी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम