Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले अभिनंदन के लिए वीर चक्र की सिफारिश

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले अभिनंदन के लिए वीर चक्र की सिफारिश
, शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (22:14 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र प्रदान करने की सिफारिश की है। युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है।
 
परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का स्थान आता है। अभिनंदन को वीर चक्र देने की सिफारिश के अलावा एयरफोर्स ने पाक के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों के लिए भी वायुसेना मेडल का फैसला लिया है।
 
मिसाइल से मार गिराया था पाकिस्तान का विमान : गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के जवाब में वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना ने अगले दिन सुबह 27 फरवरी को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि पहले से ही चौकस वायुसेना ने उसकी इस कोशिश को विफल कर दिया।
 
इस दौरान आकाश में हुए टकराव के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान का पीछा किया और उसे मिसाइल हमले में मार गिराया। हालांकि इसी दौरान उनका विमान भी हमले का शिकार हो गया और उन्हें पैराशूट से कूदना पड़ा। उनका पैराशूट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरा, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। बाद में भारत के कूटनीतिक और सैन्य दबाव के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा।
 
सुरक्षा कारणों से किया जाएगा अभिनंदन का तबादला : गत फरवरी में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के एफ-16 विमानों में से एक को अपने कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर एयर बेस से दूसरी किसी अन्य एयरबेस में तबादला किया जाएगा।
 
सूत्रों के अनुसार यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया जा रहा है। हालांकि वायुसेना ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करने से आज इंकार कर दिया। वायुसेना का कहना है कि किसी भी अधिकारी का तबादला एक नियमित प्रक्रिया है।
 
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद 1 महीने की छुट्टी पर गए विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने होम बेस श्रीनगर में ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। हालाकि अभी इस बारे में निर्णय नहीं लिया गया है कि वे लड़ाकू विमान उड़ाना शुरू करेंगे या नहीं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दुत्व पर दिग्विजय का बड़ा बयान, बोले- यह शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं