Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPS अधिकारी जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर ACB की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPS अधिकारी जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर ACB की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
, गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (11:57 IST)
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के दस ठिकानों पर छापा मारा है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो के दल ने सुबह जीपी सिंह के लगभग 10 ठिकानों परा छापे की कार्रवाई शुरू की। जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, एसीबी ने सुबह 6 बजे छापेमारी की और जीपी सिंह रायपुर स्थित घर के साथ 10 ठिकानों को खंगाला। एसीबी निदेशक आरिफ शेख ने अपने बयान में कहा, ''सिंह के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत थी। वह मौजूदा समय में स्टेट पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर हैं। हमने शुरुआती जांच की और भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर छापेमारी कर रहे हैं।''

जानकारी के लिए बता दें कि, जीपी सिंह साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका होम कैडज छत्तीसगढ़ है। इतना ही नहीं जीपी खुद भी एक एसीबी चीफ रह चुके हैं। एसीबी चीफ की जिम्मेदारी उन्हें भूपेश सरकार बनने के बाद दी गई थी, लेकिन कुछ शिकायतों के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया।

जीपी सिंह बस्तर समेत कुछ और जिलों के एसपी रह चुके हैं। वो दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग राज्य पुलिस अकादमी में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में सरकारी केंद्रों पर Covid 19 टीकाकरण रुकने से लोग नाराज