Actress Mimi Chakraborty gets rape threat : कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले को लेकर इस वक्त देशभर के लोगों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं।
खबरों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि जब से उन्होंने कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर पोस्ट शेयर किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं।
मिमी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के खिलाफ कोलकाता में 14 अगस्त को हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। मिमी के अलावा इस प्रदर्शन में एक्ट्रेस अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार भी इस प्रोटेस्ट का हिस्सा थीं।
टि्वटर/एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को टैग करते हुए अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है न? ये उनमें से कुछ ही हैं। जहां रेप की धमकियों को बहुत ही नॉर्मल बना दिया गया है। सभी भीड़ में एक नकाब की पीछे छिपे हैं और सबके सामने कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। कौनसी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना के बाद से डॉक्टर सड़कों पर हैं। पश्चिम बंगाल समेत देशभर की तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उधर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई मामले की जांच में जुटी हुई है।
Edited By : Chetan Gour