Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अधीर रंजन ने लोकसभा में दिया विवादित बयान, वित्तमंत्री को कहा 'निर्बला' सीतारमण

Advertiesment
हमें फॉलो करें अधीर रंजन ने लोकसभा में दिया विवादित बयान, वित्तमंत्री को कहा 'निर्बला' सीतारमण
, सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (15:59 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुपैठिया कहने वाले बयान पर हंगामा अभी थमा नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है। लोकसभा में कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण बता दिया।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध इससे होने वाले नुकसान गिना रहे थे। चौधरी ने कहा कि 'हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाय निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं।
webdunia
इससे पूर्व अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी का विरोध करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया था। उन्होंने कहा था कि वे गुजरात से आकर दिल्ली में बस गए हैं। इस बयान पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ। 
 
इससे पहले कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को ध्यान में रखते हुए, यह संकेत देखते हुए कि कई कॉर्पोरेट और मल्टिनैशनल कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी, हमने जल्दी से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hyderabad case : हैदराबाद गैंगरेप कांड की लोकसभा में गूंज, जीरो टॉलरेंस के साथ ही कानून में बदलाव के लिए सरकार तैयार