Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाल में हमले के बाद NIA टीम पर ही हो गई FIR, पुलिस ने इस कारण से दर्ज किया मामला

हमें फॉलो करें बंगाल में हमले के बाद NIA टीम पर ही हो गई FIR, पुलिस ने इस कारण से दर्ज किया मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , रविवार, 7 अप्रैल 2024 (23:40 IST)
west bengal news : बंगाल में एनआईए टीम पर हमले के एक दिन बाद पुलिस ने एनआईए टीम पर ही एफआईआर दर्ज की है। इस बीच एनआईए ने भी हमलावरों के खिलाफ भूपतिनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।  तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गिरफ्तार नेता मनोब्रत जना की पत्नी ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मोनी जना ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने जांच के बहाने भूपतिनगर स्थित उनके आवास में जबरन घुसकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की।
 
एनआईए ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ता मनोब्रत जना और बलाई चरण मेइती को गिरफ्तार किया था। विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई थी।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीएमसी नेता की पत्नी ने भूपतिनगर पुलिस थाने में दायर कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एनआईए के अधिकारियों ने शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान उनके आवास पर तोड़फोड़ भी की।
 
उन्होंने बताया कि एनआईए अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाने संबंधी एक महिला की शिकायत मिलने के बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की है। हम शिकायत पर गौर कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना) शिकायत में जोड़ी गई है।

क्या कहा एनआईए ने : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दो साल पुराने विस्फोट के एक मामले में छापेमारी और गिरफ्तारी करते समय दुर्भावनापूर्ण इरादा होने संबंधी आरोप का रविवार को पुरजोर तरीके से खंडन किया। एनआईए ने कहा कि भूपतिनगर में हुए हमले में उसका एक अधिकारी घायल हो गया और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। 
 
मेदिनीपुर जिले में 2022 में हुए एक विस्फोट के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने गई एनआईए की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एजेंसी के अधिकारियों पर भूपतिनगर में ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया।

एनआईए ने कहा कि ‘हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था और यह एनआईए को उसके कर्तव्यों को पूरा करने से रोकने का प्रयास था।’’ उसने कहा कि स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा घेरे में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई।
 
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद गिरफ्तारियां की गईं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने दोहराया है कि उग्र भीड़ ने एनआईए के उन कर्मियों पर हमला किया था जो गिरफ्तार आरोपी मनोब्रत जना को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए स्थानीय पुलिस थाने ले जा रहे थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमले में एनआईए के एक अधिकारी को चोट आईं और एनआईए का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था।’’
 
एनआईए ने हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पहले ही क्षेत्रीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी है। एनआईए ने शनिवार को इस मामले में संलिप्तता के लिए मनोब्रत जना और बेलीचरण मैती को गिरफ्तार किया था।
 
एनआईए ने यह भी कहा कि जांच में शामिल होने के लिए बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद दोनों एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।
 
भूपतिनगर में तीन दिसंबर, 2022 को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।
 
ईडी अधिकारियों पर भी हुआ था हमला : शनिवार को एनआईए दल पर हमले की इस घटना ने पांच जनवरी की उस घटना की याद दिला दी थी, जब उत्तरी 24 परगना के संदेशखालि इलाके में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला किया गया था। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : 30 साल बाद मेनका और वरुण मैदान में नहीं, भाजपा ने पीलीभीत में झोंकी ताकत