Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Helmet is compulsory in Indore

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (20:14 IST)
Helmet is compulsory in Indore: अगर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इंदौर पुलिस और प्रशासन ने इंदौर में हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए यह आदेश भी जारी किए हैं कि जो जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं होगा उन्हें पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा। इसकी शुरुआत इंदौर और भोपाल में तो हो ही चुकी है। अगली बार आपके शहर का भी नंबर हो सकता है। ऐसे में हेलमेट लगाने की आदत डाल लेनी चाहिए। 
 
इंदौर में हेलमेट को लेकर सख्‍ती इस कदर है कि यदि किसी पेट्रोल पंप वाले बिना हेलमेट पहने वाहन चालक को पेट्रोल भर दिया तो उसके खिलाफ एक्शन लेने के भी निर्देश हैं। इसके चलते इंदौर में एक पेट्रोल पंप को सील भी कर दिया था। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर पंप मालिकों और पेट्रोल भरवाने वालों के बीच कई बार हुज्जत भी हुई। कई बार तो पुलिस वाले ही बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवाने पहुंच गए। 
 
हेलमेट पर आपत्ति क्यों : हालांकि हेलमेट वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए होता है। अत: किसी को इसे पहनने से आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हो सकता है कि शहर में आने वाले दिनों में पुलिस हेलमेट की सख्ती से चेकिंग शुरू कर दे और वाहन चालकों के चालान भी बनाना शुरू कर दे। ऐसा नहीं है कि यह व्यवस्था पहले नहीं थी, लेकिन पहले इतनी सख्‍ती नहीं थी। पहले भी इंदौर के कई ट्रैफिक पॉइंट ऐसे थे, जहां बिना हेलमेट गुजरने वाले व्यक्ति के फोन पर चालान का मैसेज आ जाता था।  
 
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सरकारी दफ्तरों को लिखा है कि बिना हेलमेट वाहनों को अपने परिसर में प्रवेश न दें। आने वाले समय में वे इस तरह का अनुरोध निजी संस्थानों से भी कर सकते हैं। हालांकि वेबदुनिया में बातचीत में लोगों ने स्वीकार किया प्रशासन का निर्णय सही है। इससे लोक हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित होंगे। हेलमेट बोझ नहीं है, उसके कई फायदे हैं। 
 
आइए जानते हैं हेलमेट लगाने के फायदे : हेलमेट लगाना सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इसके कई फायदे हैं, जो सिर्फ दुर्घटनाओं से बचाने तक सीमित नहीं हैं-
  • सिर की सुरक्षा : दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट आपके सिर को गंभीर चोटों से बचाता है। यह बाहरी और आंतरिक मस्तिष्क की चोटों के जोखिम को बहुत कम कर देता है, जो जानलेवा हो सकती हैं। हेलमेट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो।
  • आंखों की सुरक्षा : हेलमेट का शीशा (visor) आपकी आंखों को धूल, मिट्टी, कीड़े, हवा और प्रदूषण से बचाता है। इससे आंखों में संक्रमण और जलन का खतरा कम होता है। धूप और तेज रोशनी से भी यह आपकी आंखों की सुरक्षा करता है।
  • कानों की सुरक्षा : जब आप तेज गति से बाइक चलाते हैं, तो हवा का शोर आपके कानों पर बुरा असर डाल सकता है। हेलमेट इस शोर को कम करके आपके कानों की सुरक्षा करता है।
  • त्वचा की सुरक्षा : हेलमेट का शीशा सूरज की हानिकारक UV किरणों से आपकी त्वचा को बचाता है, जिससे चेहरे पर दाग, धब्बे और झुर्रियां पड़ने का खतरा कम होता है।
  • एकाग्रता में सुधार : हेलमेट पहनने से आप बाहर के शोर और ध्यान भटकाने वाली चीजों से कम प्रभावित होते हैं, जिससे आप पूरी तरह से अपनी ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।
  • कानूनी सुरक्षा : हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है। हेलमेट पहनकर आप कानूनी परेशानियों से बच सकते हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का