नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने गुरुवार को बिजलीचालित दोपहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी (Jio-BP) के साथ करार किया है। इसके तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग और स्वैपिंग नेटवर्क तक पहुंच मिलने की उम्मीद है, जो अन्य वाहनों के लिए भी खुला रहेगा।
इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। यह सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी खुली रहेगी।
इसमें कहा गया है कि कंपनियां विद्युतीकरण में अपनी वैश्विक सीख का भारतीय बाजार में इस्तेमाल करेंगी। यह जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली स्टेशनों का संचालन कर रही है।
जियो-बीपी पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आसपास के स्टेशनों को खोज सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक और जियो-बीपी ऐप के माध्यम से ग्राहक समीप के चार्जिंग स्टेशन को आसानी से ढूंढ सकेंगे।