Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली AIIMS सर्वर अटैक मामले में CBI को चिट्ठी, इंटरपोल से मांगी गई ये डिटेल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें AIIMS, Delhi
, रविवार, 18 दिसंबर 2022 (16:53 IST)
नई दिल्ली। AIIMS Cyber Attack News : दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ इकाई ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को पत्र लिखकर एम्स (AIIMS) सर्वर हमला मामले की जांच के सिलसिले में चीन और हांगकांग की ईमेल आईडी के ‘आईपी एड्रेस’ के बारे में इंटरपोल से जानकारियां मांगने को कहा है। सीबीआई इंटरपोल के विषयों के लिए भारत की नोडल एजेंसी है।
 
सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के सर्वर पर हमले के तार चीन और हांगकांग से जुड़े होने का संदेह है। मामले में और जानकारियां मांगी गई हैं, जिन्हें चीन तथा हांगकांग स्थित कंपनियों से हासिल किया जा सकता है।
 
एम्स, दिल्ली को कथित तौर पर 23 नवंबर को एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसके सर्वर ठप हो गए थे। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने 25 नवंबर को इस सिलसिले में जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था।
 
जांच एजेंसियों की सलाह पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन), दिल्ली साइबर अपराध विशेष शाखा, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) इस मामले की जांच कर रहे हैं। हमले से अस्पताल में सेवाएं प्रभावित हो गई थी। भाषा  Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार से बोले केजरीवाल, बैन करो चीन का सामान, दोगुनी कीमत पर भी खरीदेंगे स्वदेशी सामान