Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरियाणा में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट सुरक्षित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jaguar Plane crash

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (18:25 IST)
Air Force plane crashes in Haryana: हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को आबादी से दूर ले गया। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना से पहले पायलट खुद को भी सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहा। 
 
पायलट ने लगाई पैराशूट से छलांग : शुरुआती जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत मोरनी के बालदवाला गांव के पास वायुसेना का एक फाइटर जेट जगुआर क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद लड़ाकू विमान पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

पंचकूला जिले के रायपुररानी के थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। पुलिस के मुताबिक पायलट विमान को जमीन गिरने से आबादी से दूर मैदान में ले गया और इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2050 तक 44 करोड़ भारतीय होंगे मोटापे से ग्रस्त, PM मोदी ने फिर किया तेल खपत में कमी का आह्वान