Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होना चाहते थे टेस्ला प्रमुख एलन मस्क

निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरि ने कहा- मस्क ने मेरे शिविर में ठहरने की इच्छा जताई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होना चाहते थे टेस्ला प्रमुख एलन मस्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (17:41 IST)
Niranjani Akhara chief Kailashanand Giri on Elon Musk: निरंजनी अखाड़े के प्रमुख और आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार तथा विश्व के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क की महाकुंभ में शामिल होने की इच्छा थी और इसके लिए उन्होंने संदेश भी भेजा था। गिरि ने बताया कि मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का संदेश मिला था। मस्क ने संपर्क कर महाकुंभ में शामिल होने और मेरे शिविर में ठहरने की इच्छा जताई थी। 
 
उन्होंने कहा कि स्टीव जॉब्स (एप्पल कंपनी के दिवंगत मुख्य कार्यकारी अधिकारी) की पत्नी लॉरेन ने मस्क को महाकुंभ के बारे में बताया था। स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स हाल ही में महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आई थीं। हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह पहले दिन संगम में स्नान नहीं कर पाई थीं, लेकिन लॉरेन की प्रयागराज यात्रा सुर्खियों में रही थी। ALSO READ: कौन हैं स्वामी कैलाशानंद गिरी, स्टीव जॉब्स की पत्नी के अलावा कौन से सेलेब्रिटीज़ हैं इनके भक्त
 
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ : कैलाशानंद गिरि ने पिछले दिनों प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ के सफल आयोजन का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री नहीं होते तो विशाल महाकुंभ संभव नहीं हो पाता। स्वामी कैलाशानंद गिरि दिल्ली में इंडिया टुडे कान्क्लेव 2025 में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।
 
जींस पहनें, लेकिन जींस को न भूलें : इसी कान्क्लेव को संबोधित करते हुए परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख आध्यात्मिक नेता चिदानंद सरस्वती ने लोगों के पहनने- ओढ़ने की स्वतंत्रता के संबंध में कहा कि जींस पहनने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन लोगों को अपने जींस (जड़ों) को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बच्चा जिसने जींस पहनी हुई थी, उनके पास आया और उनसे कहा कि अब वह स्वयं को एक अलग व्यक्ति महसूस कर रहा है तो क्या उसे जींस पहनना बंद कर अपनी वेशभूषा बदल लेनी चाहिए। ALSO READ: महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक
 
आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि आप क्या पहनते हैं। जींस पहनो, लेकिन आपको अपने 'जींस' को नहीं भूलना चाहिए। जड़ों को मत भूलो क्योंकि यही मायने रखता है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चला था और इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया जिनमें 55 लाख विदेशी भी शामिल थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar की सपाट क्लोजिंग, Sensex में रही 7 अंक की गिरावट, Nifty भी टूटा