प्रयागराज महाकुंभ 2025 के 10 रोचक तथ्य
, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (17:35 IST)
prayagraj mahakumbh 2025 history: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ मेले में इस बार पिछले सारे कुंभ के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतने बड़े पैमाने पर लोगों का आना, भोजन करना और स्नान करके लौट जाना अपने आप में अद्भुत नजारा था। इस दौरान इस प्रयाग कुंभ मेले में कई तरह के अच्छे और बुरे घटनाक्रम हुए लेकिन फिर भी यह आश्चर्य की बात है कि किसी भी प्रकार के बड़े और दुखद घटनाक्रम के यह प्रयाग कुंभ मेला संपन्न हुआ और सभी ने राहत की सांस ली। आओ जानते हैं इस कुंभ के 10 रोचक तथ्य।
ALSO READ: महाकुंभ में क्यों रस्सियां, गांठ और घुंघरू बांधकर चल रहे श्रद्धालु?
1. 65 करोड़ लोगों से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान। मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, मौनी अमावस्या और महाशिवरात्रि पर लगाई सबसे ज्यादा लोगों ने डुबकी।
2. 15 हजार सफाईकर्मियों ने सफाई करके, डिजिटल खोया पाया केंद्र ने 20 हजार लोगों को ढूंढकर, 10 हजार लोगों ने हाथ के छापे से पेंटिंग बनाकर यानी सिंगल ईवेंट में 10 हजार लोगों से हैंडप्रिंट्स लिए, त्रिवेणी मार्ग पर ई-रिक्शा की सबसे लंबी परेड और 300 कर्मचारियों ने नदी की सफाई का अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
4. 30 पांटून पुलों, 15 हजार सफाईकर्मियों, 300 से अधिक नदी सफाई कर्मियों, 08 हजार बसें, 3 हजार विशेष ट्रेनें, 20 अस्थायी थाने, 68 पुलिस चौकी, 82 अग्निशमन केंद्र, 07 लाख वाहनों की क्षमता वाले 112 पार्किंग स्थल, 2750 सीसीटीवी कैमरे, 2 कमांड सेंटर, 14 हजार होमगार्ड, 12 किलोमीटर में फैले 44 नए स्नान घाट, रैन बसेरों में 25 हजार बेड, सैंकड़ों जगहों पर नि:शुल्क भोजन, 10 लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था, हजारों लोगों के लिए कैंप की टेंट सिटी जैसे कई कार्य देखकर अचरज होता है।
5. बेल्जियम, यूक्रेन, रशिया, इटली, आयरलैंड, फ्रांस, अमेरिका, कनाडा, जर्मन, कजाकिस्तान, ब्रिटेन आदि कई जगहों के विदेशी लोगों ने कुंभ में भाग लिया। हजारों ने अपनाया सनातन धर्म।
6. रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले, IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह, साध्वी हर्षा रिछारिया, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज, एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल के अलावा कई अजीबोगरीब बाबाओं के वीडियो भी खूब वायरल हुए।
7. सड़क पर महाजाम और ट्रेन में महा भीड़ के चलते सैकड़ों लोग सैकड़ों किलोमीटर से पैदल चलकर कुंभ पहुंचे। 4 युवकों ने प्रयागराज में पवित्र स्नान के संकल्प को पूरा करने के लिए नाव से 248 किलोमीटर का सफर कर डाला।
8. महाकुंभ में 29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। संगमनोज पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई। जिसमें ब्रह्म बेला का इंतजार कर रहे 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। महाकुंभ में छोटी और बड़ी मिलाकर अब तक आग की कुल 5 घटनाएं घटी है। भीषण आग में करोड़ों का माल खाक।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक घटी घटनाओं की लिस्ट
9. प्रयागराज महाकुंभ में इस बार कई बड़े नेताओं, अभिनेताओं और उद्योगपतियों ने भी स्नान किया।
10. कुंभ में वैसे तो सैंकड़ों जगहों पर प्रतिदिन भंडारे आयोजन चलता रहा परंतु 7 जगह पर 24 घंटे भंडारा चला। भंडारा व्यवस्थापक विशाल श्रीवास्तव के अनुसार मुख्य भंडारा सेक्टर-1 में किला चौराहा, त्रिवेणी मार्ग पर, इसके अलावा सेक्टर- 2 दारागंज संगम स्टेशन के पास, सेक्टर 6 नाग वासुकी, सेक्टर- 8, 12, 14 और सेक्टर- 16 में भी 24 घंटा भंडारा चला जहां पर 25 हजार लोगों का खाना एक साथ बनता था।
ALSO READ: दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान