Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियातन उतारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियातन उतारा
, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (15:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को एहतियातन उतारना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि चालक चल की त्वरित आपातकालीन कार्रवाई के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरा।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए एयरफोर्स स्टेशन सरसावा से उड़ान भरी थी। सरसावा से करीब 30 समुद्री मील दूर हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई और उसे एयरफील्ड के दक्षिण में एहतियातन उतारा गया। अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया, वहां बचाव दल को भेजा गया है। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल पर निशाना, कहां से लाते हैं इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा...