Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा, पायलट सुरक्षित

वायुसेना ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

हमें फॉलो करें वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा, पायलट सुरक्षित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (14:35 IST)
Apache helicopter landed in ladakh: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter) को लद्दाख (Ladakh) में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। दुर्गम इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। वायुसेना ने गुरुवार को नई दिल्ली में यह जानकारी दी। वायुसेना के अनुसार घटना बुधवार को हुई और विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटना की 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' (Court of Inquiry) के आदेश दे दिए गए हैं।

लद्दाख में अपाचे हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा : वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को 3 अप्रैल को लद्दाख में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस प्रक्रिया के दौरान असमतल इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्चर को थोड़ा नुकसान हुआ है। बयान में कहा गया कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। घटना के कारण का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का आदेश दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या राजनीति में स्‍मृति ईरानी की राह पर चल रही हैं कंगना रनौत?