Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

हमें फॉलो करें वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (17:37 IST)
Air Force MiG 29 aircraft crashes: भारतीय वायुसेना का मिग 29 विमान सोमवार को आगरा (Agra) के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समय रहते दोनों पायलट विमान से कूद गए, इसलिए दोनों की जांच बच गई। बताया जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। 
 
अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा आगरा के बघा सोनिया गांव, कागरौल में हुआ। विमान के गिरने से पहले पायलट और को-पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। 
विमान एक खेत में गिरा और उससे आग की लपटें उठने लगीं। विमान दुर्घटना की खबर लगते ही घटनास्थल के पास स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई