नई दिल्ली। देश में सेना में भर्ती की नई योजना को लेकर जारी बवाल के बीच वायुसेना ने रविवार को अग्निपथ योजना से जुड़ी जानकारी शेयर की। इसमें बताया गया है कि अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के दौरान और उसके बाद क्या क्या सुविधाएं मिलेगी।
IAF की तरफ से जारी किए गए विवरण में सेवा से संबंधित सभी जानकारियां दी गई है। अग्निपथ योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों की योग्यता क्या होनी चाहिए? उनकी सैलरी क्या होगी? उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी और उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी? आदि बातों को विस्तार से बताया गया है।
वायुसेना में अग्निवीरों के लिए चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है। योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
पहले साल के लिए भर्ती की उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है। अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दी जाएगी।